New Delhi : केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, अपनी परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करे एनआईओएस : NIOS Exams
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत है ताकि संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठे। उन्होंने एनआईओएस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की । बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव अनिता करवाल भी मौजूद थीं। शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”बैठक के दौरान मंत्री ने परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि अगर हमें संस्थान के भीतर कोई अनियमितता मिलेगी तो हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने एनआईओएस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थान के परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द उसका समाधान करना चाहिए।
Ref : livehindustan.com/career/story-nios-exams-union-education-minister-nishank-calls-for-exam-reforms-in-national-institute-of-open-schooling-3441782.html
#NIOS_Exams #K12News #Latest_School_News